पुलिस व नगर पंचायत की टीम ने बिना मास्क पहले घूम रहे लोगों का कांटा चालान
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।क्षेत्र में बड़ती भीड़ के कारण लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी रोकथाम के लिए डोंगरगांव पुलिस, नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने सोमवार को मुख्य मार्ग में, पुराना बस स्टैण्ड के पास बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को समझाईस देकर चालानी कार्यवाही की गई।
24 लोगों का बिना मास्क लगाये घूमते पाये जाने पर 100 -100 रूपये का चालान काटा गया साथ ही आने जाने वाले लोगों को कोविड – 19 के संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाने और बार बार हांथ धोने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने को कहा गया। नगर पंचायत के गिरीश साहू, कमल कोठारी, टामन पटेल, उमा पाल सहित पुलिस टीम में झामेन्द्र वर्मा ने चालानी कार्यवाही की।