सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव का जन औषधि केन्द्र फिर से बंद हुआ
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। केंद्र सरकार के महत्त्वकांक्षी योजना गरीब कल्याण जनहित में सस्ती दर में लोगों को दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया था लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव का जन औषधि केंद्र का भगवान ही मालिक है पिछले दिनों खबर के प्रकाशन के बाद कुछ दिनों तक एक समय सुबह 10 बजे से 01 बजे तक खुल रहा था लेकिन अभी पिछले 15 दिनों से ताला लटका हुआ है इस से प्रतित होता है कि जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इस महत्वाकांक्षी जन औषधि को चलाने के लिए उदासीनतापूर्ण व रूचि दिखाई नहीं दे रही है एक समय डोंगरगांव का जन औषधि केन्द्र जिले में दवाई बिक्री में टाॅप पोजीशन में था लेकिन अभी दवाई दुकान बंद पड़े हैं दवाई दुकान जब कुछ समय खुला था उस दौरान हमारे संवाददाता ने फार्मासिस्ट से चर्चा किया था तो बताया था कि प्रतिदिन मुश्किल से दो सौ से तीन सौ रूपए की बिक्री होती है कुछ महीनों से उनको पेमेंट भी नही मिला है वहीं एक और कर्मचारी को उनका पुराना काम किये हुए दो तीन महीने का सैलरी भी नहीं मिला है बताया जा रहा है। जबकि जन औषधि में सभी प्रकार के दवाईयां सस्ती दर पर आम जनों के लिए उपलब्ध है शुगर ब्लड प्रेशर की दवाई मात्र 30 से 40 रूपये में महिने भर का आ जाता है लेकिन इस तरह बेपरवाही शासन प्रशासन के नियमों का धज्जिया उड़ता नजर आ रहा है।
दिनेश गांधी भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा पुरे देश भर में शुरूवात किया था लेकिन जन प्रतिनिधियों व अधिकारी के द्वारा इस योजना का निजी मेडिकल स्टोर्स को लाभ पहुंचाने के लिए फेल किया जा रहा है ।
टिकेश साहू जनपद अध्यक्ष ने कहा
इस समस्या को लेकर मै खंड चिकित्सा अधिकारी से बात करूंगा साथ ही जलद मिटिंग आयोजन करके सुधार में लाऊंगा।
डां रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया गया
लेकिन उनके द्वारा फोन लगाने पर फोन रिसीव नहीं कि गई जिसके कारण हमे पूर्ण जानकारी नहीं मिल पा रहा है।