विश्व आदिवासी समारोह 9 अगस्त डोंगरगांव में

सामाजिक बंधुओं द्वारा कर्मचारियों के नेतृत्व में भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।शासकीय सेवक संघ डोंगरगांव इकाई द्वारा सर्व आदिवासी समाज प्रमुख डोंगरगांव ब्लॉक के गोड हलबा कंवर कंडरा पारधी की उपस्थिति में निर्णय लिया गया है अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ डोंगरगांव के अध्यक्ष धनसाय सलामे ने बताया है कि 31 जुलाई को सर्व आदिवासी समाज एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक हल्बा आदिवासी सामाजिक भवन मटिया में दोपहर 11:00 बजे रखा गया है जिनमें जिला एवं ब्लॉक परी क्षेत्र ग्राम प्रधान मूडादार कर्मचारी अधिकारी व युवा प्रभाग वरिष्ठ प्रभाग महिला प्रभाग एवं अनुसूचित जनजाति संघ के जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को उक्त पर्व हेतु कार्यभार एवं दायित्व सौंपा जाएगा तथा कार्य योजना बनाई जाएगी साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक बंधुओं द्वारा कर्मचारियों के नेतृत्व में भव्य मोटरसाइकिल रैली ग्रामीण क्षेत्र से शुरू कर नगर में समाप्त की जाएगीी

। बैठक में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ डोंगरगांव के अध्यक्ष धनसाय सलामे उपाध्यक्ष आरआर राणा नारायण मलगामें महासचिव अमृता सलामें सविता उइके फूल कुवर मरकाम जयचंद पटेल महावीर उईके छत्रपाल पंचारी भुनेश्वर चंद्रवंशी चंद्रशेखर तेज राम नेताम हीरा नेताम लीलाधर मंडलोई पवन को राम भगत को राम दीपा उईके सुरेश सलामें अनु को राम सीता सोरी आदर्श सलामें सहित सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *