मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल और गृह मंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा शहीद जवानों के परिजनों को दीवाली शुभकामना संदेश एवं भेंट दिया गया है।
पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को मुख्यमंत्री और गृह मंत्री द्वारा शहीद जवानों के परिजनों को प्रेषित दीवाली शुभकामना संदेश एवं भेंट को प्रदाय किया ।
बालोद। जिला बालोद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्र जितेन्द्र सिंह मीणा तथा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीदेां के घरों में जाकर शुभकामना संदेश एवं मिठाई प्रदाय किया गया शहीदों के परिजनों के साथ दीवाली त्यौहार में खुशियां बांटी एवं उनके कुशल-क्षेम से अवगत हुए। मुख्यमंत्री छ.ग. शासन द्वारा सभी शहीद परिवारों को दीपावली पर्व की शुभकामना संदेश एवं दिये गये भेंट को, पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों का प्रदाय किया गया। जिला बालोद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधिक्षक राजहरा, अब्दुल अलीम खान एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने जिला बालोद में निवासरत 23 शहीद परिवारों के निवास पर जाकर दीपावली पर्व की शुभकामना संदेश के साथ भेंट प्रदाय किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं जिला बालोद के राजपत्रित पुलिस अधिकारी शहीदों के परिजनों के साथ दीवाली त्यौहार मनाया गया। शहीदों के परिजनों के साथ दीवाली त्यौहार में खुशियां बांटी एवं उनके कुशल-क्षेम से अवगत हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा थाना डौण्डी के ग्राम जबकसा, भर्रीटोला, ढोर्रीढेमा, पचेड़ा, खरथुली, एवं अन्य राजप़ित्रत पुलिस अधिकारियों के द्वारा थाना अर्जुन्दा के ग्राम कांदुल, नवागांव डुण्डेरा, थाना महामाया के ग्राम कोटागाँव , थाना बालोद के ग्राम नर्रा, ग्राम जुंगेरा, परसोदा, झलमला, सिवनी, थाना राजहरा के ग्राम कोडेकसा, थाना गुण्डरदेही के फुंडा, राहुद, थाना देवरी के ग्राम देवरी बंगला, राघोनवांगांव थाना गुरूर के ग्राम मुजालगोंदी, थाना डौण्डीलोहारा के गंजईडीह, खेरथाबाजार थाना डौण्डी के ग्राम अंवारी जाकर शहीदों के परिजनों से मिलें तथा दीवाली शुभकामना संदेश एवं भेंट प्रदाय किया। शहीदों के परिजनों के साथ दीवाली त्यौहार में खुशियां बांटी एवं उनके कुशल-क्षेम से अवगत हुए।