मछली पकड़ते समय नदी में डूबने से मौत
शिवनाथ नदी में हुआ घटना आसपास के लोग मृतक को घटनास्थल पर देखने पर घर वालों को सुचना दी
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 भाटापारा डोंगरगांव निवासी जीवराखन आत्मज फेरूराम ढीमर 65 वर्ष शिवनाथ नदी खुज्जी पुल के नीचे नदी में 30 अगस्त मंगलवार को नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था मछली पकड़ते समय नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई दोपहर 2:00 बजे घटना की पता लगा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को जानकारी दी गई है पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम किया है मृतक के चार पुत्र और एक पुत्री थे मृतक पन्नालाल ढीमर के पिता थे।