भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब और किसान के आर्थिक उन्नति के लिए संकल्पित है_दलेश्वर साहू
तुमडीबोड प्रथम आगमन पर हुआ जोशीला स्वागत
75 लाख रू लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन
डोंगरगांव। भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब और किसान के आर्थिक उत्थान के लिए आए दिन नई नई योजनाएं ला रही है अभी किसानों के खेत फसल के ढुलाई में होने वाले दिक्कत को दूर करने धरसा योजना की शुरुआत की गई है यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक बलेश्वर साहू ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तुमड़ीबोड मे विकास कार्यों के भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा।
इस अवसर पर लगभग 75 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया
जिसमें बाजार चबुबतरा व छत निर्माण 48 लाख 54 हजार, हायर सेकेंडरी स्कूल में पुस्तकालय कक्ष, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष 23 लाख तथा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य 1लाख 50 हजार सम्मिलित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य व जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने आम जनों को आश्वस्त किया कि विधायक की सक्रियता व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ के जमीनी स्तर के लोगों के विकास की सोच से आने वाले समय में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा। कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रुप में मंचस्थ किसान नेता गुलाब वर्मा, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, उपाध्यक्ष सुयश नाहटा , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व किसान नेता मदन साहू, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, किसान नेता खेलू राम साहू ने भी संबोधित किया। मंच पर समाजसेवी अजय जैन, कांग्रेसी नेता संजय मुरकुटे, पुरुषोत्तम वर्मा, संजय झा ,राकेश शर्मा व क्षेत्री सरपंच गण मौजूद थे ।
इसके पूर्व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम तुमडीबोड आगमन पर
टाइगर क्लब के अध्यक्ष व युवा कांग्रेस नेता अजय जैन के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड के सरपंच टीकम पटेल, उपसरपंच भूपेंद्र सोनवानी तथा समस्त पंचगन , भगत युवा संगठन, तथा ग्राम वासियो ने बाजे गाजे के साथ बाजार चौक से स्वागत करते हुए मंच तक लाए इस दौरान रास्ते में आम जनों ने भी अपने घर से बाहर निकल कर विधायक का स्वागत किया। सरपंच टीकम पटेल, उपसरपंच भूपेंद्र सोनवानी ने सरपंचों के साथ ग्राम विकास के लिए मांग पत्र सौंपा जिसमें ग्राम में पेयजल हेतु उच्च स्तरीय पानी टंकी का निर्माण किया जाना प्रमुख था। विधायक ने ग्राम में 5 व्यवसायिक परिसर बनाए जाने की घोषणा की । कार्यक्रम में खेलू राम साहू, श्याम कोरी, बीके साहू मंडी बोर्ड, एलआर चंद्रवंशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्रीमती वी सहारे प्राचार्य, निज सहायक अमरनाथ साहू व बसंत साहू, उदय राम पटेल, पुरुषोत्तम साहू, आकाश लोढा, लोकेश साहू, बिल्लू भाई, बिनाधर वर्मा, मूलचंद साहू, राजकुमार बंजारे, नरेश यादव, शंकर लाल साहू, शशिकांत श्रीवास्तव, कौशल श्रीवास, भोजराम विश्वकर्मा, धनेश वर्मा, शैलेश लोढ़ा, राजेंद्र दुबे, रेनू शर्मा, प्रीति साहू, गरीबा बंजारे, अर्जुन साहू, दुकाल साहू, नरेंद्र जैन, शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक, धरम जैन, कोमल साहू, देवेंद्र पटेल, शेख अमीन, लोकेश्वर मंडावी, जीवन पटेल, लता उईके, इंदिरा साहू , रशीदा बेगम, लतीफ आदि प्रमुख जन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन देवेश ठाकुर ने किया तथा आभार प्रदर्शन उपसरपंच भूपेंद्र सोनवानी ने किया।