ग्राम बम्हनीभांठा में विधायक ने भूमिपूजन कर किया विभिन्न कार्यों को दी स्वीकृति


डोंगरगांव।
क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य ग्रामीण व पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसी कड़ी में ग्राम बम्हनीभांठा में लंबे समय से थमे विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए सामुदायिक भवन एवं मंच का लोकार्पण किया। साथ ही गांव के शीतला सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। बम्हनीभांठा में विधायक का बैंडबाजे के साथ स्वागत करते हुए शीतला मंदिर जाकर वहां शीतला सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करने के पश्चात गांव वालों के समयोग से निर्मित मूक्तिधाम का लोकार्पण कर वहां वृक्षारोपण किया गया। जिसके बाद मंचस्त कार्यक्रम में ग्रामवासीयों के द्वारा विधायक के सामने अपनी मूलभूत सुविधाओं को आवेदन के माध्यम से रखा गया। आवेदन को प्राथमिकता से देखते हुए उसका त्वरीत निराकरण किया गया। कुछ दिनों पूर्व ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से हुए मवेशीयों के मौत का मुआवजा की घोषणा कर एक दो दिन में खाते में राशि आने की बात कहीं।
बम्हनीभांठा के सरपंच देवसिंग साहू ने गांव के विकास कार्यों को लेकर विधायक के समक्ष गौठान, स्थाई पटवारी, गांव में नलकूप की समस्या को प्राथमिकता के साथ रखा जिसको विधायक के द्वारा त्वरित निवारण करते हुए गौठान के भूमि की समस्या को लेकर बैराज के कार्यपालन अभियंता श्री सहारे को जानकारी में लेते हुए भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया क्योंकि गांव के पास ही बांध बनने के कारण गांव के जमीन को नक्से में डूबान है दिखाया जाता है जिसे जल संसाधन विभाग के सहयोग से निराकरण कर समस्या का हल किया जायेगा। मूक्तिधाम में वृक्षारोपण कर वहां से लगे बांध के पास ही पचरी का निर्माण कार्य भी स्वीकृत किया गया। इसी बिच आनंद राम को तीन हजार रूपये का चेक देकर उन्हे स्वेच्छा अनुदान राशि प्रदान किया गया साथ ही गांव के एक विकलांग बुजुर्ग को सहायता राशि के रूप में पांच हजार रूपये देने की घोषणा की गई।
श्री दलेश्वर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव में सभी कार्य आपसी सहयोग से बड़े से बड़ा काम निपट जाता है इसलिए सभी लोगों को एक दूसरे के साथ मिलजूलकर रहना चाहिए। गांव के नियमों का पालन करते हुए तथा सबकी मदद करते हुए आगे बड़ना है। कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलीराम साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, गांव समपंच देवसिंग साहू, उपसरपंच, सचिव के साथ ही विभागीय अधिकारीयों में मोंगरा बैराज के अधिकारी श्री सहारे, नायब तहसीलदार अशोक राजपूत, बिजली विभाग के अधिकारीयों के साथ ही पुलिस टीम मौजुद रही वहीं गांव के पंच, पटेल, बुजुर्ग, महिलाएं एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।