Big Breaking News- खेलते- खेलते तालाब में डूब गई 6 साल की बच्ची, भाई ने की बचाने की कोशिश, ग्राम जगतरा की घटना

बालोद। बालोद जिले के बालोद ब्लॉक के ग्राम जगतरा में एक हृदय विदारक घटना में 6 साल की बच्ची यामिनी ठाकुर पिता ओमप्रकाश ठाकुर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई थी लेकिन बचने की आस में परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। इस बच्ची के साथ उनका भाई नामदेव ठाकुर और एक सहेली दामिनी भी तालाब के पास घूमने के लिए गई थी। घर से लगभग 500 मीटर दूर डबरी नुमा एक तालाब के पास तीनों बच्चे खेल रहे थे। इस बीच कैसे यामिनी ठाकुर पानी में डूब गई इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बच्चे डरे सहमे हैं इसलिए ज्यादा पूछताछ नहीं की जा रही है। बालोद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया कि जब यामिनी ठाकुर डूबने लगी तो अन्य दो बच्चे भी उसे बचाने के लिए तालाब में उतर रहे थे। वह भी डूबने लगे थे जिसे एक राहगीर युवराज ने दो बच्चों को पानी से बाहर निकाल कर बचाया। लेकिन यामिनी ठाकुर की मौत हो गई थी। सरपंच गजेंद्र यादव ने ” दैनिक बालोद न्यूज़” को बताया कि यामिनी का भाई नामदेव ने ही घर आकर घटना की जानकारी दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई थी।