मंडावी जी के आकस्मिक निधन होने पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने फेडरेशन परिवार की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किया।
बालोद।सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई- मोहला के सक्रिय सदस्य जितेंद्र मंडावी के आकस्मिक निधन होने से मंडावी के गृहग्राम- मार्री बंगला देवरी में उनके परिवार से सौजन्य भेंट करके फेडरेशन परिवार ब्लॉक ईकाई-मोहला व जिला फेडरेशन की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने अनुकंपा नियुक्ति व मृत्यु के उपरांत मिलने वाली विभिन्न मुद्दों की जानकारी परिवार के सदस्यों को दिया गया तथा उनके परिवार को फेडरेशन द्वारा हर समस्या में साथ देने का वचन भी दिया।