दो मोहल्ले के बीच फंसा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण आखिरकार संसदीय सचिव के हस्तछेप के बाद निकला हल…?

बालोद/गुंडरदेही। बीते वर्ष ग्राम पंचायत देवरी द विकास खंड गुंडरदेही में दो मोहल्ले के बीच आपसी तनातनी के कारण बलवा की स्थिति निर्मित हो गया था जिसका कारण था उपस्वास्थ्य केंद्र भवन अपने अपने मुहल्ले में निर्माण करवाना चाहता था जिसे आखिर कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही के दखलंदाजी के बाद दोनों गांव के आपसी सामंजस के बाद निर्णय हुआ कि दोनों गांव के बीच में उप स्वास्थ केन्द्र भवन का निर्माण होगा जिससे तहसीलदार अश्वन कुमार पुसाम, आर आई व पटवारी के द्वारा जगह चिन्हांकित व नाप जौक किया गया जिस पर बहुत जल्दी ही नये उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का कार्य की शुरुआत किया जायेगा।