असामाजिक तत्वों से निपटने हेतु नगर निवासियों ने की पहल
राजनांदगांव। शहर के ह्रदय स्थल में बसा नंदई में वर्षो से असामाजिक तत्वों का गुट सक्रीय रहा है पिछले कई महीनो से ऐसे लोगो की दबंगई बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन भी इस दिशा में नाकाम दिख रही हैं ।
नंदई में आए दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटित होते रहती है जिस पर प्रशासन भी मौन दिख रहा है । नंदई चौक एक व्यस्त स्थान है जहाँ शाम होते ही शराब व अन्य नशा करने वाले असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने से आये दिन मारपीट व खून खराबा का माहौल बना हुआ है । ऐसे में स्थानीय निवासियों का रहना मुश्किल हो गया है ।
नंदई के कुछ युवाओं व महिलाओ ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहीम छेड़ दी है । इस संबंध में पार्षद प्रतिनिधि अरुण साहू ,मनोज यादव,जौहर सिन्हा, जय किशन शर्मा,दिनेश विश्कर्मा,देवा सोनकर,भागचंद सोनकर,रॉकी हरिहरनो के पहल से वार्ड में शांति बनाये रखने के लिए वार्ड के निवासियो को जागरूक करने हेतु यादव समाज भवन में बैठक ली।
बैठक में वार्ड में चल रहे अवैध शराब बिक्री , सटटा आदि पर रोक लगाने के साथ गत दिनों दो गुटों के बीच हुई झड़प हुई जिससे अप्रिय घटना होने की संभावना को देखते हुए आने वाले भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटना को रोकने हेतु नंदई चौक में पुलिस चौकी की मांग करने हेतु चर्चा की गई ।
पार्षद प्रतिनिधि अरुण साहू ने बताया कि
वार्ड में इन दिनों असामाजिक तत्वों का गुट बहुत ज्यादा सक्रिय हो गया है इस हेतु वार्ड वासियो की सुरक्षा हेतु चौक में पुलिस चौकी की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा ।