बड़ी खबर वार्ड वासियों ने जब अपनी समस्याओं को लेकर गेट पर बैठ गए…?

देखें वीडियो

बालोद/डौंडीलोहारा ।नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 के वार्ड वासियों ने नगर पंचायत पहुंच। गली में जाम नालियों को लेकर नाराजगी जताते नगर पंचायत का घेराव कर गेट पर बैठ गए. वार्ड वासियों ने पिछले 4 दिनों से नाली जाम होने के बात करते हुए जिम्मेदार पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारियों पर निष्क्रियता आरोप लगा रहे. ओसवाल भवन के पास नाली जाम करने व नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई स्थाई समाधान नही निकालने की बात कहते हुए सीएमओ व अध्यक्ष के खिलाफ नाराागीज जताई।


सी एम ओ व अध्यक्ष के खिलाफ नाराजगी जताई.

वार्डवासियों ने पानी जमा होने से ,बदबू फैलने व बोर के पीने का पानी दूषित होने की बात कहते हुए समस्या का समाधान होने पर वापस जाने की बात कह नगर पंचायत के गेट के सामने बैठ गए। वार्ड की समस्या को अड़े वार्डवासियों को देख सी एम ओ मनीष गायकवाड़ ,उपअभियंता राजेश पाथर,काँग्रेस नेता गोपी नारायण साहू मामले का समाधान निकालने तत्काल एस डी एम के पास चले गए।