शिक्षित समाज से विकास संभव, समाज संगठित होकर एक दूसरे की मदद करें

दैनिक बालोद न्यूज/डोगरगांव। ग्राम गुंगेरी नवागांव में शाकंभरी जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोसरिया मरार (पटेल) समाज एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में शाकामभरी जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाकंभरी जयंती महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के मुख्य अतिथि में हुआ। कोसरिया समाज द्वारा मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत पुष्पगुच्छ, बैच,गुलाल लगाकर किया गया।उपस्थित सभी अतिथियो को सब्जी की टोकरी भेंटकर सम्मानित किया। कोसरिया समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

शाकंभरी जयंती महोत्सव को जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि

मरार समाज की कुलदेवी शाकंभरी देवी हैं ।मरार समाज अत्यधिक मेहनत करते हैं आपके मेहनत को सलाम हैं दिन रात मेहनत करते हैं। समाज में संगठित होकर एक दूसरे की मदद करते हैं। समाज के गरीब लोगों को मदद करनी चाहिए चाहे शिक्षा हो,या चाहे कोई भी कार्यक्रम हो। एक शिक्षित समाज से विकास संभव है। हर एक समाज एक दूसरे की मदद करें जिनको मदद की जरूरत है।श्री मति साहू ने आगे कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छा संस्कार भी दे ताकि वह अपने प्रत्येक कार्यो (सपना) को पूरा कर सकें। कोसरिया समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागृति चुन्नी यदु, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, डिकेश साहू पार्षद, जनपद सदस्य नरबद बाई कवर, भेलेन्द्र कुमार नेताम सरपंच, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष बेदु राम नेताम, उपाध्यक्ष रामेश्वर सेवता, पन्ना लाल यादव सचिव, ग्राम पटेल सत्यनारायण राजपूत, हिमेश्वरी पटेल,तुलेराम पटेल अध्यक्ष, छन्नू राम पटेल, भुवन पटेल, यादराम पटेल ,निम्मा पटेल ,सनत पटेल, भुजबल पटेल, भुनेश्वर पटेल, टकेश्वर पटेल ,नंद कुमार पटेल, दानी पटेल, भुवन पटेल, चंदू पटेल, प्रताप पटेल, सोनू पटेल, तेजराम, सतीश ,देवेंद्र ,टोमन, मोहनू, किशोर, पोहन पटेल ,दिनेश पटेल,मिथलेश पटेल एवं स्वजातीय बंधु एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *