शोकाकुल परिवार से मिले संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद।
बालोद/गुंडरदेही। संसदीय सचिव व गुंडारदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजोली निवासी पुरोहित चतुर्वेदी की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती धनेश्वरी चतुर्वेदी एवं ग्राम जरवाय उदय राम साहू की धर्मपत्नी स्व श्रीमती मनसिर बाई साहू के प्रति संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि दी। विगत दिनों दोनो की आकस्मिक मृत्यु सर्प दंश से हो गया था। जिसके शोक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं शोक संतप्त परिवार को आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किये।
आपको बतला दे की रनचिराई थाना अंतर्गत ग्राम जरवाय में एक महिला को रात के अंधेरे में लाईट चालू करने के दौरान सर्प ने डस लिया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दी थी। वही दूसरा मामला दो दिन पूर्व ग्राम रजोली की है। घर की साफ सफाई करते समय सर्प ने महिला की हाथ को डंस लिया था। जिनकी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर घटना संबंध में चर्चा की। वही सर्पदंश के दोनों मामले को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने के साथ सर्पदंश के शिकार होने पर तत्काल डॉक्टरी मुआयना कराने पर जोर दिए।
इस दौरान दीपक साहू(मोखा) जनपद सदस्य, दीपक साहू(बोदल) जनपद सदस्य, सलीम खान(जोन अध्यक्ष), लक्ष्मी बाई(सरपंच), ओमप्रकाश नेताम(सरपंच), रामेश्वर चंद्रकर, श्याम लाल साहू, शेखर साहू,उदय राम ठाकुर,ईश्वरी चंद्रकर, अक्तु राम साहू,गोपी चंद्राकर, सुगेश्वर साहू एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।