शांति समिति की बैठक- इन फैसलों के बीच मनेगा बालोद में बकरीद व रक्षाबंधन, नियम नही माने तो होगी कार्रवाई

बालोद। बुधवार को बालोद थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आने वाले दिनों में 1 अगस्त को आयोजित ईद-उल-जुहा (बकरीद) व 3 अगस्त को होने वाले रक्षाबंधन पर्व को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीएम शिल्ली थॉमस ने शांति समिति से जुड़े हुए सदस्य सहित नागरिकों से लॉकडाउन को पूरी गंभीरता से पालन करने की अपील की। वहीं राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जारी आदेशों को दोहराते हुए कहा कि ईद उल जुहा के दिन भी किसी तरह की भीड़ ना बढ़ाएं। फिजिकल दूरी का पालन करते रहे। चार से पांच लोग नमाज पढ़ने के लिए जा सकते हैं तो वही रक्षाबंधन के दौरान भी दुकानों में फिजिकल दूरी का पालन करने के लिए लोगों से अपील की गई। लोगों से कहा गया कि खरीदारी में कोई हड़बड़ी ना करें। वैसे भी जिला प्रशासन द्वारा खरीदी को लेकर छूट भी दी गई है निर्धारित समय तक खरीदारी कर ले। ताकि रक्षाबंधन के दिन किसी को कोई परेशानी ना हो तो वही लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें।

नपा अध्यक्ष ने भी सहयोग की अपील की


बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी शांति समिति के लोगों व शहरवासियों को लॉक डाउन के सभी शर्तों का गंभीरता से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी की जागरूकता जरूरी है इसलिए सबको साथ मिलकर चलना है तो उन्होंने आने वाले दिनों में गणेश उत्सव से संबंधित दिशा निर्देशों को भी अवगत कराया ताकि शहर के युवा समिति जो वर्षों से गणेश की स्थापना करते हैं वह भी नियमों से भिज्ञ रहें। उन नियमो का पालन करते हुए गणेश उत्सव मना सकें जिसमें पूरी तरह से सावधानी बरतनी जरूरी है।

यह है राज्य वक्फ बोर्ड का निर्देश


एसडीएम ने बैठक के दौरान बताया कि शासन प्रशासन ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी है इसलिए मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों से भी आह्वान किया गया है कि को ईदउलजुहा का त्योहार सादगी तरीके से मनाएं। किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे तो वही ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ईद मिलन के कार्यक्रम नहीं होंगे। लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन करेंगे तो जो कुर्बानी दी जाती है वह लॉक डाउन के कारण घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है इसलिए कुर्बानी घरों पर ही की जाएगी। कुर्बानी का हिस्सा अपने घरों के आस-पास ही तक्सीम किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जारी निर्देश छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त मस्जिद ईदगाह मदरसों के लिए भी उक्त लागू किए गए हैं। जिनका पालन सभी जिलों में किया जाएगा। इस शांति समिति की बैठक के दौरान तहसीलदार रश्मि वर्मा, पार्षद योगराज भारती, प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत पैकरा सहित शांति समिति से जुड़े हुए पदाधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।