सडक़ दुर्घटना में मां – बेटे की दर्दनाक मौत
परिजन का हालचाल पूछने जा रहे थे
डोंगरगांव। आज दोपहर लगभग 1 बजे डोंगरगांव – राजनांदगांव स्टेट हाइवे में मोपेड में अपने परिजन का हालचाल पूछने जा रहे मां – बेटे को ग्राम घोरदा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीआई ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि मोपेड के परखच्चे उड़ गये। वहीं महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों के अनुसार डीआई रायपुर की बताई जा रही है, जो कि सामान भरकर डोंरगागांव की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार डीआई एक्टिवा क्र. सीजी 11 एएल 7732 में सवार तारा रंगारी पति अशोक रंगारी (55 वर्ष) एवं विमल रंगारी आ. अशोक रंगारी (30 वर्ष) को टक्कर मार दी। इससे दोनों को गंभीर चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ठोकर से एक्टिवा में पीछे बैठी महिला लगभग 4 – 5 फीट तक उछल गई और सडक़ के किनारे गिर पड़ी। राहगीरों के अनुसार महिला को सिर आदि में जबर्दस्त चोट आई थी, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद घायल युवक को महिला के साथ ही ठोकर मारने वाले डीआई में लादकर जिला अस्पताल भेजा गया।

लेकिन घायल युवक की इलाज के दौरान ही मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार मां – बेटे दोनों डोंगरगांव के समीपवर्ती ग्राम बेंदरकटा निवासी थे, जोकि अपने किसी परिजन को देखने राजनांदगांव जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक विमल रंगारी, दो भाइयों तथा एक बहन में सबसे बड़ा था और उसकी पिछले वर्ष ही शादी हुई थी। ग्राम बेन्दरकटा में दुर्घटना की खबर पहुंचते ही शोक छा गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है।