डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत

डोंगरगांव। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र डोंगरगांव के लिए विधायक निधि से निर्माण कार्यों के लिए राशि दी है, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर ने जारी कर दी है।


विधायक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में अमरनाथ साहू ने बताया कि

स्वीकृत कार्यों मे विद्युत पोल विस्तार कार्य डोंगरगांव 2 लाख72 हजार, मंच में टाइल्स रेलिंग कार्य सोने सरार 56 हजार, सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 3 सोनेसरार 2 लाख 60 हजार रू, चबूतरा निर्माण कार्य खेल मैदान के पास नांदिया 70 हजार, चबूतरा में छत निर्माण इंदिरा आवास पारा रातापायली 1 लाख रू, मंच निर्माण महावीर तालाब के पास तुमड़ीबोड 1 लाख 50 हजार रू, मुरलीकरण कार्य माथलडबरी 1 लाख, सड़क में मुरली करण कार्य छप्पन बांधा लाल बहादुर नगर 1लाख 50 हजार रू, महाराजपुर मार्ग से डामर फैक्ट्री तक सड़क में मुरमीकरण कार्य छप्पन बांधा लाल बहादुर नगर 1 लाख 50 हजार रू, बाल उद्यान निर्माण कोहलाकसा मुगलानी 2 लाख 75 हजार रू आदि है ।
विकास कार्य की स्वीकृति दिलाए जाने पर डोंगरगांव जनपद पंचायत के अध्यक्ष टीकेश के साहू, उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष भावेश सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा सहित सभी जनपद सदस्य व पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।