कलेक्टर ने दो दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान कर की राह आसान

बालोद

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में दो दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान कर उनकी राह आसान कर दी। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम टिकरी(अर्जुन्दा) के लगभग 48 वर्षीय दोनो पैर से दिव्यांग शिवकुमार जोशी और लगभग 38 वर्षीय दोनो पैर से दिव्यांग तोमल साहू ने विगत दिनों कलेक्टर को आवेदन सौंपकर बताया कि उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान जाने-आने तथा दैनिक क्रियाकलापों में काफी परेशानी होती है, अतः उन्हें बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने दिव्यांगों के आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को बैटरी चलित ट्रायसायकल उपलब्ध कराने निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एवं समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक आर.एस.ठाकुर द्वारा दोनों दिव्यांगजनो को नया बैटरी चलित ट्रायसायकल उपलब्ध कराया। कलेक्टर के हाथों आज नया बैटरी चलित ट्रायसायकल मिलने पर पैरों से दिव्यांग शिवकुमार जोशी और तोमल साहू ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि आज उनकी राह आसान हो गई है, अब उन्हें दैनिक क्रियाकलापों के साथ ही आसपास आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। दोनों दिव्यांगजनों ने कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए खुशी-खुशी अपने घर की ओर गए।