मथेना के जंगलों में पहुँचा गजराज…?

बालोद। जिले के वनांचल क्षेत्र डौं डी ब्लाक के ग्राम मथेना जंगलों में पहुंचा गजराज दल। बांस के पत्ते को अपना भोजन बनाने गजराज द्वारा बांस के पेड़ों को भी नुकसान पहुचाया गया है। मथेना के जंगल में कुछ देर रुकने के बाद विचरण करते ढोरीठेमा की ओर आगे बढ़ने की भी जानकारी मिल रही हैं। विभाग को जंगल में रुके गजराज का मल मूत्र व पदचिन्ह मिले है। गजराज को देखने ग्रामीणों की उत्सुकता को देखते हुए विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी करा कर्मचारियों को अलग-अलग दल में बांट जंगल को घेर ग्रामीणों को जंगल जाने से भी रोका जा रहा है ताकि कोई अप्रिय घटना होने से रोका जा सके।

आपको बतला दे कि जिले के फॉरेस्ट विभाग के लिए यह दूसरी दफा है

जब उन्हें बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा। बीते वर्ष के दिसम्बर व जनवरी माह में बाघ की दस्तक के बाद ऐसी ही एक चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। वही इस बार गजराज दल की दस्तक के बाद गजराज व क्षेत्र को बिना नुकसान पहुचाए जिले से बाहर खदेड़ना विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में वन विभाग के कप्तान dfo सतोविसा समाजदार अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र का दौरा कर गजराज पर नजर बनाई हुई है।

यूट्यूब पर पूरी खबर