ट्रक चालक को बेल्ट से पीटते वीडियो वायरल, मुखदर्शक बने लोगों से सवाल ?

हमारा मकसद गलत को बढ़ावा देना नही, बल्कि सच को सामने लाना है, ट्रक चालक गलत था तो उन्हें पुलिस के हवाले कर देना था, ना कि कानून को अपने हाथ में लेने का उन्हें अधिकार है।
बालोद/डौंडी।सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे। जिसमे एक ट्रक चाल को तीन लोग बेल्ट से समेहमी से पीट रहे। हैरानी की बात तो यह है कि इस पूरे घटनाक्रम को वहाँ मौजूद लोग मुखदर्शक बन खड़े होकर देख रहे हैं, पर किसी ने भी इस चालक को पीटने से बचाने की जहमत नही उठाई।

दरअसल यह पूरा मामला नगर पंचायत डौंडी के सामने का है। वही ट्रक चालक को ट्रक से उतार पीटते ये लोग नगर के ही है। बेल्ट से पीटने के दौरान ये लोग कह रहे है कि नो एंट्री होने के बाद ट्रक बाहर खड़ा ना कर आगे कैसे लाए। इसके अलावा ट्रक से अपने आपको मुश्किल से बने की बात कहते लगातार बेल्ट व कभी हाथ से पिट रहे और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बन देख रहे हैं।
क्या यही हमारा समाज है ?
कहां गई मौजूद लोगों की मानवता ?, क्या ये लोग चालक को कुछ और हालात में देखना चाह रहे थे ?, फिर क्यों पीटते लोगों से बचाने के बजाय तमाशबीन बने रहे ?
इसी बीच दो सरदार पहुँच बीच-बचाव कर ट्रक चालक को पीटने से रोका।
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना 1 अक्टूबर की है और 2 अक्टूबर को इस मामले में ट्रक चालक ने डौंडी थाना में शिकायत दर्ज कराया। जिसपर पुलिस ने मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर कर जमानत में छोड़ भी दिया।