सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में द्वितीय पाली में नदारद रहते हैं अधिकारी कर्मचारी ,मरीज हों रहें हैं हलाकान
शासन प्रशासन के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आम जनों के स्वास्थ्य के लाभ पहुंचने के लिए दो पालियों में ड्यूटी लगाया जा रहा ताकि हर आम जन अपने सुविधा अनुसार अपना इलाज करवा सकें इसलिए सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक ओपीडी संचालन होता है वहीं द्वितीय पाली माह नवंबर से फरवरी माह तक शाम 04 बजे से शाम 06 बजे तक तो वही माह मार्च से अक्टूबर में शाम 05 बजे से शाम 07 बजे तक संचालन किया जाता है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में सिर्फ सुबह पाली में डाक्टर व कर्मचारी ड्यूटी करने के बाद शाम के पाली में नदारद रहते हैं जिससे आम जनों को दुर दराज से पहुंचने के बाद बिना इलाज करवाये मायूस होकर लौटना पड़ता है वहीं शासन प्रशासन के आदेशों का अवहेलना कर रहे हैं आखिर किसका संरक्षण है इस नियमों व आदेशों को अवहेलना करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर क्यों कारवाही नहीं हो रहें हैं।
मुख्यालय में नहीं रहते हैं अधिकतर अधिकतर अधिकारी कर्मचारी
एक ओर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय पर रहकर काम किया जाना है लेकिन देखा ये जा रहें हैं अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मुख्यालय पर निवास न कर के राजनांदगांव व दुर दराज से आना जाना कर रहे हैं।
डां रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि
जो अधिकारी कर्मचारी नियमों का अवहेलना कर रहे हैं उन्हें नोटिस देकर हिदायत दिया जायेगा उसके बाद भी सुधार नहीं होगा तो आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को लिखुंगी।
डां अशोक बसोड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव ने कहा कि
इस तरह शासन प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने वाले व लापरवाही कर रहे हैं अधिकारी कर्मचारी पर निश्चित तौर पर जांच कर कार्रवाई किया जायेगा।