प्रभारी मंत्री ने फोन कर मृतकों के प्रति जताई संवेदना
डोंगरगाव। जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत की जानकारी मिलने पर प्रभावित के घर फोन कर परिजनों से कुशलक्षेप पूछा और अपनी संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि नगर के व्यापारी स्व ब्रजलाल जैन के परिवार के कई सदस्य संक्रमित हो गए थे। स्थिति गम्भीर होने के बाद तीन सदस्यों को राजनांदगांव और रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था किन्तु बचाया नही जा सका। एक पखवाड़े की अवधि में जैन परिवार के तीन सदस्यों की मौत की जानकारी मिलने पर मंत्री अकबर ने रविवार को पार्षद प्रियंक जैन के मोबाइल में संपर्क कर परिवार के सुयश जैन एवं सोनम जैन से बात करते हुए कुशलक्षेप पूछा और अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रभावित परिवार को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।