आखिर क्यों ठेले वालों ने किया विरोध, बोले बाजार की भीड़ नही दिखती क्या? अफसरों से हुई बहस पढ़िए ये खबर
बालोद। शहर में लॉकडाउन तो हट चुका है लेकिन कोरोना की संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में 6 बजे के बाद दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। जिसके तहत बुधवार को बाजार का दिन होने के कारण भीड़ भाड़ ज्यादा रहा। खतरा कम हो इसलिए प्रशासन ने चालानी कार्रवाई भी की। शाम को 6 बजे के बाद तहसीलदार रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, नायब तहसीलदार मनोज भरद्वाज निरीक्षण के लिए निकले तो कई जगह पर भीड़ देखने को मिली। कई ठेले वाले समय पूरा होने के बाद भी दुकान चालू रखे हुए थे। इस बात को लेकर कुछ दुकानदारों के साथ तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ बहस भी हो गई। कई दुकानदारों का चालान काटा गया। तो वहीं कुछ ठेले वाले इस बात का विरोध करते रहे कि सरदार पटेल मैदान में बाजार लगा है। वहां इतनी भीड़ है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और हम छोटे-छोटे ठेले वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जबकि कलेक्टर ने भीड़ नियंत्रण के लिए धारा 144 लगाई है।

तो इस बहस के दौरान अधिकारी भी ठेला जब्ती करवा देने की धमकी देते रहे। आक्रोश बढ़ा तो ठेले वाले कहने लगे 6 बजे के बाद पार्सल सुविधा तो दे सकतें हैं तो चालान का पैसा पकड़ो और निकलो। एक मुंगेड़ी वाले ने तो टीम को चालान के तौर पर सिक्के थमा दिए। कर्मचारी कहने लगे सिक्का नही चलेगा। तो मुंगेड़ी वाले ने कहा मेरे पास तो यही है लेना है तो लो वरना चलते बनो।