सटोरिया सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार

डोंगरगांव। समीपस्थ ग्राम अर्जुनी से पुलिस ने रेड कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से रूपये पैसों से अंकों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे एक युवक को गिरफ् तार किया है। उसके पास से सट्टा पट्टी सहित 1360 रूपये नगद जप्त कर सार्वजनिक जुंआ अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अर्जुनी के बाजार चौक में एक युवक सट्टा लिखने का काम कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी खिलेन्द्र कुमार साहू पिता मेघनाथ साहू, उम्र 28 साल निवासी ग्राम अर्जुनी को रंगे हाथों मौके से गिरफ्तार किया, उसके पास से दो नग सट्टा पट्टी, एक पेन तथा नगद 1360 रूपये बरामद किया गया। मामले में सार्वजनिक जुंआ अधिनियम की धारा 4 (क) के आरोपी की गिरफ्तारी कर मामला जमानतीय होने से आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।