ब्रेकिंग न्यूज़- बालोद कोर्ट सहित मत्स्य विभाग का बाबू निकला कोरोना पॉजिटिव तो एक सदर बाजार का व्यापारी भी हुआ शिकार इधर, नयापारा मार्ग 72 घण्टे के लिए ब्लाक
बालोद। कुछ देर पहले बालोद जिले में 20 मरीज मिले थे। आधे घंटे बाद तीन और मरीज मिल गए हैं। अब आंकड़ा 23 तक पहुंच गया। नए मरीजों के बारे में जब दैनिक बालोद न्यूज़ ने पड़ताल की तो यह सामने आया कि 43 साल का जो मरीज मिला है वह एडीजे कोर्ट का बाबू है तो दूसरा 27 साल का मरीज भी मत्स्य विभाग का बाबू सहायक ग्रेड तीन है। तो एक मरीज सदर बाजार बालोद से भी मिला है। जो व्यापारी है। मत्स्य विभाग के बाबू के पॉजिटिव आने के बाद अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी खुद को होम आइसोलेट कर रहे हैं तो वहीं कोर्ट के बाबू का पॉजिटिव आने के बाद अन्य जज व वकीलों सहित स्टाफ में भी दहशत बढ़ गई है। कोर्ट का बाबू राजनांदगांव भरका पारा से आना-जाना करता था तो मत्स्य विभाग का बाबू भी राजनांदगांव शिवनाथ कॉलोनी में रहता है। जो आना-जाना करता था। इससे संक्रमण का दायरा और भी बढ़ सकता है।
72 घंटे के लिए नयापारा रोड ब्लॉक
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने नया पारा रोड को 72 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया है। नयापारा के कला मंच से लेकर नगर पालिका के आगे तक रोड को बंद किया गया है। जहां अब नगर पालिका द्वारा सैनिटाइज करवाया जा रहा है।
नयापारा में ऐसे बढ़ा केस
वही नयापारा में जो मरीज मिले हैं वह पूर्व में जो दो भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनके ही घर से दो रिश्तेदार हैं। एक मां व दूसरी पत्नी है। तो अन्य मरीजों में एक जनरल स्टोर के संचालक का बेटा है तो दूसरा पूर्व में मिले महिला मरीज की रिश्तेदार है।