एक गांव में एक साथ एक ही दिन में निकले 8 कोरोना पॉजीटिव


नगर के दो व्यवसायी भी पाये गये संक्रमित

डोंगरगांव। आज ब्लॉक के ग्राम कुतुलबोड़ भाठागांव में एक साथ 8 लोग कोरोना पॉजीटिव निकले हैं। इसे ग्राम में सामुदायिक संक्रमण की शुरूआत कहा जा रहा है। बताया जाता है कि सभी एक ही परिवार और आसपास रहने वाले हैं। इससे गांव में हडक़ंप और दहशत व्याप्त है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत 11 लोगों का आरटीपीसीआर, 11 लोगों का ट्रूनाट तथा 82 लोगों का एन्टीजन टेस्ट किया गया। जिसमें 11 लोगों का टेस्ट पॉजीटिव आया है। सूत्रों के अनुसार नगर से भारतीय जनता पार्टी युवा विंग के एक पदाधिकारी सहित एक अन्य व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजीटिव आया हैं। इसके अलावा समीपस्थ ग्राम मोहड़ निवासी एक शिक्षक की पत्नि भी कोरोना संक्रमित निकली है। शिक्षक की रिपोर्ट कल कोरोना पॉजीटिव आया था।
आज कोरोना संक्रमित निकले सभी व्यक्तियों को कोविड हॉस्पीटल में भेजने की तैयारी की गई है। नगर के आदिवासी बालक हॉस्टल में बनाये गये अस्थायी कोविड हॉस्पीटल से स्वस्थ होने के बाद दो दिनों में चार लोगों को डिस्चार्ज किया गया हैं।