ग्राम पोटियाडीह में हुए चाकू बाजी कर प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
धमतरी। अर्जुनी थाना में नितेश साहू पिता लखन साहू उम्र 28 वर्ष,ग्राम खरतुली के द्वारा दी गई लिखित आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन के द्वारा ग्राम पोटियाडीह में हुए चाकूबाजी के घटना पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए चाकूबाजी करने वाले आरोपी डोमन हिरवानी, पिता भरत लाल हिरवानी ग्राम पोटियाडीह एवं श्रीमती प्रतिभा ढीमर (हिरवानी)पति भरत हिरवानी (ढीमर)एवं लतीफ खान पिता अलीम खान ग्राम पोटियाडीह को उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त फल काटने चाकू को बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 भादवि. कायम वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

नितेश कुमार साहू को जो ठेकेदारी का काम करता है जिसको आरोपियों द्वारा गांजा, सट्टा का पुलिस मुखबिरी के शक के आधार पर धारदार चाकू प्राणघातक हमला किया गया की पुलिस के लिए गांजा सट्टा की मुखबिरी करता है हमारा नाम बताता है कह कर आरोपियों द्वारा चाकू से हमला कर जान मारूंगा कह कर धमकी भी दिया गया।
