विधायक संगीता सिन्हा ने गृहग्राम बोरतरा में पानी टंकी निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
गर्मी के दिनों में अब ग्रामीणों को नही होगी पेयजल की दिक्कत, 60 हजार लीटर वाला पानी टंकी के साथ ग्राम के गलियों में होगा पाइप लाइन का विस्तार
गुरुर।
संजारी बालोद की लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा के प्रयास से अब ग्राम बोरतरा में पेयजल की समस्या नही होगी, शासन द्वारा स्वीकृत नलजल योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण का विधायक संगीता सिन्हा ने भूमिपूजन कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है,
अब विधायक के गृहग्राम बोरतरा में विधायक संगीता सिन्हा की अनुशंसा पर 20 लाख की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा, गांव में नलजल योजना के तहत पानी टंकी व पाइप लाइन विस्तार होने से गांव में होने वाली जलसंकट की समस्या से निजात मिलेगी। योजना के तहत गांव में एक बड़ी टंकी बनाई जाएगी जिससे गांव में पानी का सप्लाई किया जाएगा।
प्रदेश सरकार लोगो के विकास के लिए काम कर रही है
कार्यक्रम के दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप प्रदेश सरकार लोगों के विकास के लिए काम कर रही है। गर्मी के अलावा अन्य दिनों में भी पानी की समस्या से निपटने के लिए गाँव मे पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा। विधानसभा के सभी ग्रामो में मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है, क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य सुविधाओं का तेजी से विकास किया जाएगा,
गुरुर ब्लाक में जलस्तर बढ़ाने के लिए किए जाएंगे काम
भूमिपूजन में उपस्थित जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता पिमन साहू ने कहा कि दिनों-दिन गिरते जलस्तर के कारण नदी, तालाब व जलाशयों के सूख जाने के कारण गर्मी के दिनों में क्षेत्रवासियों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है, इन दिनों हैंडपंप व बोर भी जवाब दे देते हैं। अब गांव में पानी टंकी का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों की मुख्य समस्या दूर होगी, क्षेत्र में भी जल स्तर बढ़ाने के लिए काम किये जायेंगे ताकि गुरुर ब्लाक में जल स्तर बढ़ने के साथ ग्रामीणों को पेयजल के लिए दिक्कत न हो,
भूमिपूजन में अन्य जनप्रतिनिधियों की भी रही उपस्थिति
भूमिपूजन के दौरान विधायक संगीता सिन्हा के साथ जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू, जनपद पंचायत गुरुर के उपाध्यक्ष तोषण साहू, जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के महामंत्री नौशाद कुरैशी, युवा नेता सुमीत राजा राजपूत, विधायक प्रतिनिधि ओंकार महमल्ला, सरपंच देव कुमार, ग्राम के वरिष्ठ परसराम कोसरिया, मनीराम पटेल, बंसत सिन्हा, बुलेश्वर सिन्हा सहित पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे