पूरन साहू को डोंगरगांव के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डोंगरगांव।

कोरोना संक्रमित के चलते राजनांदगांव के वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला साहू संघ के महामंत्री पूरन साहू 46 वर्ष का कोविड केयर सेंटर में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया पूरन साहू राजनांदगांव में एक जाने-माने पत्रकार के रूप में दैनिक भास्कर हरिभूमि व विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया है। पत्रकारिता के साथ-साथ जिला साहू संघ में महामंत्री के पद में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। पूरन साहू के निधन पर डोंगरगांव के पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दी है श्रद्धांजलि देने वालों में सुरेश नखत ,धन्यकुमार जैन, बालकृष्ण सिन्हा घनश्याम साव , महेंद्र लैंझारे, नागेश्वर बोरकर, गोविन्द गुप्ता, दिवाकर सोनी, प्रेम गोस्वामी, रज्जा राणा के साथ-साथ खुज्जी से भूपेन्द्र जैन जोंधरा से राजेश मेश्राम कोकपुर से शिशुपाल साहू कुमरदा से अशोक रामटेके ने शोक जाहिर करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई हैं।