बड़ी खबर- बालोद शहर सहित जिले में थोक में मिले कोरोना के मरीज, 48 नए मरीजों की हुई पुष्टि, सबसे ज्यादा गुंडरदेही ब्लॉक में 39 मरीज, मोखा में अब तक आधे से ज्यादा घर से निकले मरीज

बालोद ।बालोद जिले में कुछ देर पहले ही थोक में कोरोना के मरीज मिले हैं। बालोद शहर के बुधवारी बाजार क्षेत्र से भी एक मरीज मिला है। विभागीय रिकॉर्ड अनुसार जिले में कुल 48 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 39 मरीज गुंडरदेही ब्लॉक से है। जिसमें 95% मरीज एक ही गांव मोखा से हैं। गुंडरदेही ब्लॉक से ग्राम गबदी व मुंदेरा से मरीज मिले हैं। इसके अलावा डौंडी लोहारा से माली घोरी व चिल्हाटी कला तो बालोद ब्लॉक से बालोद शहर के बुधवारी बाजार क्षेत्र में रहने वाला एक मरीज मिला है। ग्राम औरा भांठा से 45 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। तो गुरुर क्षेत्र में धनेली से 2 मरीज मिले हैं। ब्लॉकवार के आंकड़ा देखें तो बालोद में दो, गुरूर में तीन, डौंडी लोहारा में चार और गुंडरदेही में 39 मरीज मिले हैं।