अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं अधिकारी कर्मचारी को समर्थन देने पंडाल पर पहुंचे भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास व विकासखंड के भाजपाई
लगातार 9 दिनों से अधिकारी कर्मचारी अपने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में अभी अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान पर 34 प्रतिशत डीए व सातवें वेतनमान अनुसार गृह भत्ता मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 9 वे दिन पुरे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी डंटे हुए इसी क्रम में आज गुंडरदेही विकासखंड में चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता व गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास सहित गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज भाजपाई नेता राजेंद्र राय पूर्व विधायक, विरेन्द्र साहू पूर्व विधायक, पुष्पेन्द्र चन्द्राकार जिला पंचायत सदस्य, नितीश मोंटी यादव जिला पंचायत सदस्य,पवन सोनवर्षा, प्रमोद जैन, प्रकाश सांवरे सहित अनेकों नेताओं ने अपना समर्थन देने पहुंचें।
गौरीशंकर श्रीवास भाजपा प्रवक्ता व गु़डरदेही विधानसभा प्रभारी
ने कहा कि
पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने कहा कि
हम अधिकारी कर्मचारी के हित में हमेशा खड़े हैं और खड़े रहेंगे आज अधिकारी कर्मचारी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं राज्य सरकार को इस पर पहल करना चाहिए आज अधिकारी कर्मचारी के हड़ताल में जाने से आम जनों को भटकना पड़ रहा है कहीं ना कहीं राज्य सरकार तानाशाह रवैया अपना रहे हैं क्योंकि केंद्र सरकार 34 प्रतिशत दे दे रहे हैं और राज्य सरकार अभी 28् प्रतिशत मंहगाई भत्ता दे रहे हैं जिससे अधिकारी कर्मचारी को आर्थिक नुकसान हो रहा है