सर्पदंश से युवती की मौत
डोंगरगांव। नगर के वार्ड नं. 9 निवासी टकेश्वरी यादव पति पुरूषोत्तम यादव उम्र 31 वर्ष की बीती रात सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कल रात्रि वह खाना खाकर पूरे परिवार के साथ सोई थी, तभी रात्रि में अचानक पैर में कुछ काटे जाने का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने परिवारजनों को उठाकर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसे आनन फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। लेकिन यहां से उसे जिला मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर कर दिया गया, जहां पर रात में ही उसकी मौत हो गई।
आज दिन में महिला का पोस्टमार्टम होने के बाद स्थानीय मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार महिला के दो छोटे – छोटे बच्चे हैं।