पत्नि ने की आत्महत्या, पति की सदमे से मौत
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।क्षेत्र से गले ग्राम नरेठीटोला थाना गैंदाटोला में पति पत्नि की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरेठी टोला निवासी सावित्री बाई 45 वर्ष पति राजीव सागर ने रविवार को अपने ही घर में मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने के बाद मृतिका का पति राजीव सागर 47 वर्ष अपने घर पहुंचा तो उससे यह देखा नहीं गया और उसे घर पर ही अटेक आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी अमृत साहू ने बताया कि
सावित्री बाई अपने शारीरीक बिमारी के कारण परेशान रहती थी जिसमें सिर दर्द, आंखों में परेशानी के कारण मानसिक रूप से परेशान रहती थी जिसकी वजह से पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चूकी थी परंतु इस बार घर पर कोई नहीं था जिसके कारण उसने आत्महत्या कर लिया। उनके पति राजीव सागर का भी सदमे के कारण हार्ट अटेक के कारण मृत्यु हो गया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पायेगा।