बड़ी खबर- गांव में अतिक्रमण हटवाने वाले सरपंच के कार के टायर को अज्ञात लोगों ने जलाया, थाने में शिकायत
राजनांदगांव। जिले के ग्राम पंचायत पार्रीखुर्द के सरपंच को गांव में प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटवाना महंगा पड़ गया। इनसे उनके गांव वालों के बीच दुश्मनी बढ़ गई और इस दुश्मनी को भंजाने के लिए कुछ लोगों ने बीती रात को उनकी कार में आग लगा दी।

गनीमत समय रहते घटना का पता चला और आग बुझाई गई। लेकिन तब तक कार के सभी टायर जल गए थे।

सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने मामले की शिकायत सुरगी चौकी में की है। बता दें कि 1 दिन पहले ही गांव में हो रहे अतिक्रमण को लेकर सरपंच ने लिखित शिकायत तहसील कार्यालय जिला राजनांदगांव में की थी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार कमल सिंह धुर्वे सहित अन्य स्टाफ अतिक्रमण हटाने के लिए गांव पहुंचे थे। इसी दौरान से गांव के कुछ शरारती तत्व सरपंच से नाराज हो गए थे और यह घटना सामने आ गई।
