बालोद जिले का युवक राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड के इस गांव में नाहते वक्त डुबने से हुई मौत
डोंगरगांव। शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास एबिस कंपनी में साथ काम करने वाले 4 दोस्त छुट्टी मनाने के लिए घूमने निकले थे कि उन्होंने तालाब में नहाने के लिए गए सभी दोस्त तालाब में नहाने के लिए उतरे, उतने में युवक को उनके दोस्तों ने डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए उसके दोस्त रंजीत उइके तालाब में कूदा पर उसे कुछ नहीं मिला इसके बाद उसने गांव के लोगों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुचकर बचावदल को बुलाकर तालाब में रेस्क्यु चलाया।
तालाब में नहाने गये युवकों में से रंजीत उइके छिंदवाड़ा, जयसिंग बिलासपुर, अजय छिंदवाड़ा ने बताया कि उनके दोस्त मृतक राहुल मोटघरे के साथ घुमने निकले थे कि बीजाभांठा संजू साहू से मिलने आये थे उसके बाद गांव के ही तालाब में नहाने को कहकर सभी तालाब में नहाने उतर गये जिसके बाद राहुल मोटघरे 22 वर्ष निवासी सिब्दी थाना सुरेगांव जिला बालोद अचानक नहाते वक्त डुब गया जिसे रंजीत उइके के द्वारा डुंडने की बहुत कोशिश की गई पर वह नहीं मिला जिसके बाद गांव वालों एवं पुलिस को सुचना दी गई। युवक ने बताया कि वे सभी एक साथ एबीस कंपनी में कई सालों से काम करते है जिससे उनके बीच दोस्ती हो गई है।
पुलिस मिली से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राहुल मोटघरे की तालाब में डुबने से मौत हो गई वह अपने दोस्तों के साथ बीजाभांठा तालाब में नहाने आया था जिसकी नहाते वक्त डुबने से हो गई। जिसको गोताखोर बुलाकर तालाब में रेस्कयू चलाया गया जिसमें नगर सेना के गोताखोर हवलदार सुमन साहू, दीलीप साहू, विरेन्द्र कतलाम, आशाराम, शंभू साहू, रामप्रसाद के सहयोग घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।