दैनिक बालोद न्यूज़ के जरिए कलेक्टर ने की लोगों से कोरोना से सावधानी बरतने अपील, देखें वीडियो

कलेक्टर बोले कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, छूट है तो ना बरतें लापरवाही, रहे सावधान,इसी में सबकी भलाई

कलेक्टर की अपील


बालोद। भले ही जिले में अब तक 40 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर आ चुके हैं अब कुछ ही मामले हैं और अब पहले की अपेक्षा केस भी कम मिल रहे हैं। शासन ने भी दुकानों को खोलने की छूट दे दी है पर इस छूट के बीच किसी तरह की लापरवाही ना हो, इसका ध्यान भी रखना पड़ेगा। यह बातें जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने दैनिकबालोदन्यूज़डॉटकॉम के जरिए जनता से कही है कि वे सावधानी बरतें। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। हमारी जरा सी भी लापरवाही घातक हो सकती है। जो भी गाइडलाइन शासन की ओर से जारी की गई है उनका पालन करते रहे। स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। पहले से जो हम सावधानी बरत रहे थे उनको हमेशा पालन करते रहे और भी बहुत सारी बातें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कही है। जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
dainikbalodnews.com के लिए वीडियो/ न्यूज़- किशोर साहू, प्रतिनिधि,दल्लीराजहरा की ओर से प्रस्तुत,,,,