आसिफ गहलोत ने युवा व महिलाओं को राजीव युवा मितान क्लब मे सदस्य के लिये प्रेरित किया
गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं युवाओं के द्वारा
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार पुरे छत्तीसगढ़ राज्य मे युवाओं के सर्वांगीक विकास के लिये समाजिक सांस्कृतिक और पर्यावरण संरक्षण को बड़वा देने के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायत नगर पंचायत नगर निगम मे राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है जिसमे आसिफ गहलोत जो की एक युवा नेता होने के साथ साथ एक समाज सेवी है उन्होंने सिकोसा सरपंच आरोप चन्दाकर सचिव आशीष शुक्ला से फॉर्म लेके ग्राम मे प्रचार प्रसार करके युवा महिला बेरोजगार युवा निशक्तजन को क्लब मे जोडने का कार्य किया था। शासन की योजन को आम जनता तक पहुचाया साथ मे डामन चौरे दिपक देशमुख रोशन पटेल राकेश बारले कांग्रेस कार्यकर्ता ने सहयोग किया।