सबसे पहले ट्रैवल हिस्ट्री- कैसे शहर में हुई फिर से कोरोना की दस्तक? कहां से दोनों भाई हुए कोरोना के शिकार? दैनिक बालोद न्यूज़ पर दूर कीजिए अपनी जिज्ञासा
DeepakYadavबालोद। बालोद शहर में फिर से कोरोना की वापसी ने शहरवासियों को फिर से दहशत में डाल दिया है तो वहीं यह जानने की जिज्ञासा हर किसी में है कि आखिर कैसे दो सगे भाई कोरोना की चपेट में आ गए। दैनिक बालोद न्यूज़ ने लोगों की जिज्ञासा शांत करने के लिए जब मामले की छानबीन की तो यह बातें सामने आई। दरअसल में दोनों सगे भाइयों में से छोटा भाई ग्राम करही भदर में हार्डवेयर का दुकान चलाता है। करही भदर में अब तक 15 कोरोना मरीज मिल चुके। जाहिर सी बात है कि छोटे भाई किसी न किसी ग्राहक के जरिए खुद कोरोना का शिकार हुआ फिर वह घर से आना जाना करने के दौरान अपना संक्रमण घर तक भी ले आए और उनका बड़ा भाई भी इसकी चपेट में आ गया। बता दें कि छोटे भाई की शादी हाल ही में हुई है। बड़ा भाई इंजीनियर है जो हैदराबाद में रहता था। अभी घर आया था। अब दोनो की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद शहर में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है। नयापारा के रहने वाले उक्त दोनों भाई नगरपालिका कार्यालय से चंद कदम दूर ही रहते हैं। शहर के बीचोबीच कोरोना की दस्तक होने के बाद एक बार फिर लोगों की सतर्कता बढ़ गई है तो वही लोग अब सुरक्षा के उपाय पर ध्यान देने लगे हैं। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही किसी दिन बड़ी घटना का कारण भी बन सकती है।