Exclusive-कोरोना रिटर्न इन बालोद- शहर में मिलें 2 मरीज सहित जिले में इन गांव से भी मिलें कुल 13 कोरोना केस, पढ़िए पूरी खबर दैनिक बालोद न्यूज़ पर
बालोद। कुछ देर पहले ही बालोद जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। दैनिक बालोद न्यूज़ उन गांव के नामों का खुलासा कर रहा है ताकि आप सावधानी बरत सके कि कहीं आपके आसपास तो कोरोना के मरीज नहीं है। आपके लिए यह बड़ी खबर है क्योंकि बालोद शहर में कोरोना की वापसी हो गई है। जवाहर पारा में पूर्व में एक कोरोना मरीज मिला था। अब नयापारा में दो-दो मरीज मिला है। बालोद ब्लॉक में पांच मरीज मिले हैं जिनमें से 3 मरीज एक ही गांव जामगांव बी से हैं तो 2 मरीज बालोद शहर के नयापारा से हैं। डौंडी ब्लाक से 2 मरीज मिले हैं। दोनों एक ही गांव ठेमा बुजुर्ग के रहने वाले हैं। डौंडीलोहारा ब्लॉक से एक मरीज मिला है जो कि स्कूल पारा मंगचुआ की रहने वाली है। इसी तरह गुंडरदेही ब्लॉक से 5 मरीज मिले हैं। जिसमें एक 36 साल की महिला परस तराई की रहने वाली है। तो टिकरी अर्जुन्दा गांव से 3 मरीज मिले हैं। जिनमें 2 महिला और एक पुरुष है। इसी ब्लॉक के गोड़ेला गांव से 11 साल की एक बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।