सबसे ज्यादा बालोद ब्लॉक में हुई 90 मिलीमीटर बारिश, दूसरे नंबर पर डौंडी ब्लॉक में,भारी बारिश से कई रास्ते बंद , पुल के ऊपर भी आया पानी
बालोद/देवरीबंगला। भादो की इस महीने में सावन सी झड़ी लगी है। लगातार बीती रात से लेकर अब तक जिले के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भू अभिलेख शाखा के रिकॉर्ड के मुताबिक बालोद ब्लॉक में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ा सुबह तक और बढ़ जाएगा। अब तक के रिकार्ड के मुताबिक अकेले बालोद ब्लॉक में 90 मिलीमीटर बारिश हुई है। सभी ब्लॉक में बालोद में सबसे ज्यादा बारिश हुई है तो दूसरे स्थान पर डौंडी ब्लॉक में बारिश हुई है।

लिस्ट से देख सकते हैं, कहां कितनी बारिश हुई है। तो वहीं भारी बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। देवरी क्षेत्र के कई रास्ते बाढ़ के कारण बंद हो गए हैं।

क्षेत्र के खैरा से गहीरानवागाव , देवरी से मार्री बंगला , आतरगांव से अलीवारा तथा मारी से रीवागहन मार्ग पर पुलियों में पानी बढ़ने के कारण आवागमन बंद हो गया है। तीन पुलिया पर 2 से 3 फीट पानी बह रहा है। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं । वहां पर कोई संकेतिक चिन्ह भी नहीं है। इसी प्रकार इलाके के कई प्रमुख मार्ग पर गड्ढों में पानी भरने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। सुरेगांव से बीजाभाट , खैरा से राघौनवागांव , नाहंदा से संबलपुर खमतराई मार्ग की हालत अत्यंत ही खराब है ।

देवरी से महरूम , डोंगरगांव सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है । 8 घंटे हुई बारिश से किसानों के सिंचाई की मांग पूरी हुई है । रविवार को हुई बारिश से किसान खुश है। इससे खेती किसानी के कार्य में तेजी आएगी । खपराभाट , सोरली , पिनकापार , मनकी , सजारी होली के किसान क्रमशः जीवन कश्यप , जगदीश यादव , संजीव चौधरी , गोरेलाल साहू , दुष्यंत गिरी ने बताया कि रविवार को हुई बारिश किसानों के लिए अमृत है। इससे किसानों को लाभ होगा ।