सर्व आदिवासी समाज तहसील गुण्डरदेही के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।
राज्यपाल के नाम समाज के द्वारा मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा
बालोद/गुंडरदेही। आज गुंडरदेही में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात अतिथियों का उद्दबोधन हुआ। कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने अपने उद्बोधन में जल जंगल जमीन को बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दिए। आदिवासी समाज के अध्यक्ष थानसिंह मंडावी ने समाज में आदिवासी के योगदान व गाथा के ऊपर प्रकाश डाला साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन बचन सिंह ठाकुर ने किया एवम् राज्यपाल के नाम तहसीलदार को मांगपत्र सौपा गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव विधायक गुंडरदेही ,अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार राय पूर्व विधायक,विशेष अतिथि प्रमोद जैन महामंत्री बीजेपी बालोद,रानू हेमन्त सोनकर नगर पंचायत अध्यक्ष गुण्डरदेही,सुचित्रा हेमन्त साहू जनपद अध्यक्ष गुण्डरदेही, दुष्यंत सोनवानी मण्डल अध्यक्ष गुण्डरदेही थे।आभार व्यक्त थानसिंह मंडावी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील गुण्डरदेही ने किया।
इस कार्यक्रम में समाज के टिकेंद्र ठाकुर, केश कुमार कंवर,राजू ठाकुर, रवि राय, संतोष नेताम , दिलीप मंडावी, शंकर ठाकुर, ओमप्रकाश नेताम, बल्दू राम कतलाम, भीखम मंडावी, रूपराम नागवंशी, सन्तोष तारम, ललित ठाकुर सेवक महिपाल , हरीश निषाद, शंकर यादव, शिवरतन मंडावी, श्री राम कतलाम, सहित समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
