ढाई वर्षीय बालक सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत, आखिर इस मासुम के मौत के गुनहगार कौन आंगनबाड़ी या पंचायत??

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया था जहां मृत घोषित करने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम आसरा में 22 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे एक नैनी हॉल भरत पिता सतीश कवर ढाई वर्षीय बालक ग्राम आसरा के आंगनबाड़ी केंद्र के सेफ्टीक टैंक में गिरने से मौत हो गई है दोपहर की घटना में ढाई वर्षीय बालक भरत खेलते खेलते आंगनबाड़ी केंद्र की ओर गया जहां पर एक सेफ्टी टैंक खुला हुआ था जिसमें ढक्कन गायब था आंगनबाड़ी केंद्र में सेफ्टी टैंक के ढक्कन कुछ दिनों पहले ही गायब होने की खबर मिली थी तब से वह सेप्टिक टैंक खुला था ऐसी लापरवाही से एक बालक की मौत से कवर परिवार का चिराग बुझ गया इस लापरवाही के पीछे ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्र कौन है दोषी जो खुले जो सेफ्टिक को खुले रहने के बाद सेप्टिक टैंक के ढक्कन को लगा नहीं पाई जिसका अंजाम एक बड़े हादसे के रूप में आज एक बालक की मौत हो गई है आखिर ग्राम पंचायत ने इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया जबकि आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बालक बालिका ही पढ़ने जाते हैं घटना के दौरान मृतक भरत के दादा नरोत्तम ने पास ही से घटना को देखा है जब भरत सेप्टिक टैंक के पास नीचे गिरा तो उनके दादा देखते ही आसपास के लोगों को आवाज दिया लोग एकत्र होकर सेफ्टिक टैंक में अंदर पानी में उतरकर बालक को बाहर निकाल कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर ले जाकर ईलाज कराया डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उक्त बालक को मृत घोषित कर दिया गया घटना की सूचना पुलिस थाना डोंगरगांव में दर्ज कराया गया है।

त्यौहार के पहले ही दो बड़ी घटनाएं हुई

पिछले सप्ताह दीपावली पर आसरा से लगे गांव ग्राम बम्हनीभाटा में भी पिता पुत्र की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी आने वाले 23 नवंबर गुरुवार को देवउठनी त्यौहार भी है जो कवर परिवार में खुशी की जगह मातम छा गया है ऐसी लापरवाही भी किस काम का जिसमें एक बालक काल के काल में समा गया आखिर दोसी कौन है कब से टैंक ढक्कन गायब था और खुला क्यों रखा गया है इसकी सूचना गांव वालो और सरपंच को क्यों नहीं दिया गया ये कब से खुला था ग्राम पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र को पूरी जानकारी होनी चाहिए घटना के बाद गांव में कई प्रकार की अलग-अलग चर्चा हो रही है अब घटनाक्रम की पूरी जांच पड़ताल डोंगरगांव पुलिस शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *