बरसात भी नहीं रोक पाई मां की ममता, हलषष्ठी का व्रत पूरा करने छाता लेकर पहुंची सगरी पूजा में तो कोरोना के खतरे का भी रखा ख्याल, मास्क लगाकर भी आई थी, देखिए कमरछठ पर जिले की कुछ खूबसूरत तस्वीरें

बालोद जिला। माता और बच्चों के प्रेम का पवित्र पर्व हलषष्ठी (कमरछठ) कुछ देर पहले ही जिले भर में मनाया गया। सुबह से भादो में सावन सी झड़ी ने लोगों को जहां घरों में कैद कर रखा है तो उस जगह पर भी मां की ममता नहीं हारी और बरसते पानी में भी छाता लेकर माताएं अपने बच्चों के लंबी उम्र की कामना लिए अपने व्रत को पूरा करने के लिए सगरी स्थल पर पूजा करने के लिए पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने कोरोना के खतरे का भी ध्यान रखा। कोई मास्क पहनकर तो कोई सैनिटाइजर लेकर भी पूजा करने पहुंची थी।

दल्ली राजहरा में भी छाता लेकर पहुंची महिलाएं


दल्ली राजहरा के वार्ड 26 रेलवे कॉलोनी की यह खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जिसमें माताएं छाता लेकर सगरी की पूजा करने के लिए पहुंची। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी लेकिन उन माताओं ने अपना व्रत पूरा किया। इस दौरान उषा कुमारी, तारिणी, निधि सोनी, दीप्ति, रेखा, खुशबू साहू, भारती साहू, पुष्पा टंडन पूजा करने के लिए पहुंची। देखिए कुछ चुनिंदा तस्वीरें,,,,,