खबर का असर- क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकल कर शराब लाने वाले ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज, गोटूलमुंडा सेंटर का मामला

बालोद/दल्लीराजहरा । डौंडी ब्लॉक के ग्राम गोटूलमुंडा ने पिछले दिनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराब के नशे में मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर की निगरानी व्यवस्था की पोल भी खुली थी तो वहीं इस मामले में पुलिस ने प्रवासी मजदूर के खिलाफ धारा 51बी, 188, 269, 270  के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पंचायत सचिव की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रवासी मजदूर  नरेश निषाद पिता कृष्णा निषाद राज्य कर्नाटक से आया हुआ था। उनके साथ पांच अन्य लोग भी थे। जो क्वॉरेंटाइन में थे। लेकिन 6 जून को रात 9:30 बजे बिना किसी को सूचना दिए नरेश निषाद वहां से बाहर चला गया था। जो शासन के नियमों का उल्लंघन है। पुलिस ने मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में निगरानी में हुई चूक पर अब तक किसी भी तरह की कार्यवाही किसी भी जिम्मेदार पर नहीं की जा रही है।