डोंगरगांव से बरगांव मार्ग 2.60किमी में 38 लाख रुपए की लागत से बन रहे हैं गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण

कई गांवों से जोड़ते हैं इस मार्ग लेकिन भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव से बरगांव तक 2.60 किमी लंबाई व 3.70 मीटर चौड़ाई में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क निर्माण के लिए 38 लाख राशि स्वीकृत हुए हैं लेकिन ठेकेदार विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत के चलते हुए शासन प्रशासन के द्वारा निर्धारित मापदंड में सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है।


सड़क निर्माण में पहले रोड़ का समतलीकरण कार्य करने की आवश्यकता है

लेकिन सिर्फ खानापूर्ति करतें हुए जले हुए आइल का उपयोग करते हुए डामर के नाम पर सिर्फ थूंक पालिस करते हुए गड्ढे में भ्रष्टाचार का परत चढ़ाया जा रहा है जब हमने हो रहे कार्य को देखने गये तों सब इंजीनियर कहने लगे हम नया रोड़ नही बना रहे बल्कि रिनिवल के बजट पर उखड़े हुए रोड़ का रिपेयरिंग कार्य कर रहे हैं। हमारे द्वारा लगातार इस मार्ग का दो बार कॉवरेज कर चुके हैं इस रोड़ के बदतर हालात को आप सबके सामने लाये है उसके बाद इस तरह भ्रष्टाचार का परत रूपी डामर के रूप में थूंक पालिस करके शासन के द्वारा राशि का बंटाधार करने में लगे हुए इस मार्ग का हालात को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मार्ग पर थूंक पालिस की आवश्यकता है कि नये सिरे से बनवाने की।इस मार्ग पर राजनांदगांव जिले के सबसे बहुप्रतिष्ठित शासकीय संस्थान बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान है जहां पर बच्चों को भविष्य गढ़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं इसी मार्ग पर मुख्यमंत्री के सपनों को उड़ान देने वाले स्वामी आत्मानंद स्कुल का प्राथमिक शाला है तो वहीं इसी मार्ग पर आदिम जनजाति कल्याण विभाग का कन्या छात्रावास है तों इस मार्ग पर अनेकों गांव जिसमें बरगांव,गुंगेरी नवागांव,मनेरी,गनेरी सहित अन्य गांव के लिए प्रतिदिन डोंगरगांव नगर में सुबह से देर रात्रि तक आवागमन करते हैं फिर भी इस तरह खस्ताहाल सड़क में चलने को मजबूर हैं।

संजय उईके सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी डोंगरगांव ने कहा कि

डोंगरगांव से बरगांव तक 2.60किमी तक रोड़ नवीनीकरण कार्य के लिए लगभग 38 लाख रुपए राशि स्वीकृत हुआ है उसी के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है सही माप दण्ड अनुसार कार्य हों रहा है किसी भी प्रकार के कोई शिकायत नहीं है।

टीकेश साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव ने कहा कि

डोंगरगांव से बड़गांव तक रोड डामरीकरण होना प्रस्तावित है जिसके लगभग 38 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है लेकिन इस रोड पर गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण की शिकायत मुझ तक आया है सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन निर्माण पर संलिप्त अधिकारी कर्मचारी पर जांच करके निश्चित रूप से कारवाही करने के लिए कहा है तथा सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *