हलषष्ठी विशेष- वार्ड की माताओं के लिए 16 साल से पसहर चावल बांट रहा यह पार्षद बेटा ताकि हलषष्ठी व्रत की परंपरा ना टूटे, महंगाई से कई माताएं छोड़ चुकी थी उपवास, इस बेटे की मदद ने फिर से बढ़ाया हौसला पढ़िए यह रोचक कहानी
बालोद। बालोद शहर के एक पार्षद व भाजपा नेता कमलेश सोनी विगत 16 सालों से हलषष्ठी पर्व पर वार्ड 2 सहित आसपास वार्ड की महिलाओं को पसहर चावल का वितरण करते हैं। इस बार 9 अगस्त रविवार को यह पर्व मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए पार्षद ने वार्ड की माताओं की मदद करने अपने खर्च से लगभग 500 घरों में पसहर चावल का पैकेट वितरण किया।
पार्षद कमलेश सोनी ने @दैनिक बालोद न्यूज़ डॉट कॉम@ को बताया कि 16 साल पहले उन्होंने इस पहल की शुरुआत की। जब संजय नगर वार्ड के पार्षद थे। उस दौरान उन्हें पता चला कि वार्ड की कई महिलाएं जो अपने बच्चों के लिए उपवास पहले रहती थी लेकिन महंगाई को देखते हुए उन्होंने उपवास बीच में ही छोड़ दिया है। इस पर उन्हें भी बहुत दुख हुआ और एक संकल्प लिया कि वे माताओं के इस उपवास को टूटने नहीं देंगे। बल्कि यह सिलसिला वर्षों तक जारी रहेगा। चाहे पसहर चावल कितना भी महंगा क्यों ना हो जाए, वे अपने खर्चे से वार्ड की माताओं को चावल देते रहेंगे
और तब से उन्होंने इस पहल का आगाज किया और लगातार 16 साल से वे महिलाओं को हलषष्ठी व्रत के पहले ही घर-घर जाकर चावल बांट देते हैं ताकि समय रहते माताओं को चावल मिल जाए और वे बिना किसी परेशानी के अपना व्रत पूरा कर सकें। कमलेश सोनी ने बताया कि उन माताओं का आशीर्वाद ही है कि वे 16 साल से इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और कभी न टूटने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।