ब्रेकिंग न्यूज़- टीम बनाकर गुंडरदेही पुलिस ने की घेराबंदी, दो जगह से 16 जुआरी पकड़ाए, पढ़िए पूरी खबर

बालोद। थाना गुण्डरदेही पुलिस ने क्षेत्र में जुआ की रोकथाम के लिए रक्षाबंधन के दिन टीम बनाकर पेट्रोलिंग की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो जगह पर जुए का फड़ लगा है। टीम ने घेराबंदी करके दोनों जगह से कुल 16 लोगों को पकड़ा है। ग्राम पायला टीकम साहू के घर के पास एवं माहुद बी टिकरापारा तालाब पार में कुछ जुआरिया तास पत्ती की मदद से जुआ का खेल खेल रहे हैं, ऐसी खबर मिली थी। टीआई रोहित मालेकर ने बताया प्र0आर0 विरेन्द्र साहू के हमराह विशेष टीम बनाकर जुआ की फड़ पर रेड कार्यवाही की गई। कुल 16 जुआरियो से 5040 रूपये, 52 पत्ती तास सहित जप्त किये गये। 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। जुआ रेड की उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक वीरेंद्र साहू,आरक्षक योगेश सिन्हा,मनीष राजपूत,प्रवीण सोनी,वरुण कुर्रे,राजकिरण ठाकुर,दिलेन्द्र साहू,सुमित पटेल आदि शामिल थे ।

ये आरोपी पकड़े गए

  1. अमित कुमार यादव पिता कुजु राम यादव उम्र 37 वर्ष साकिन मटिया थाना रनचिरई
  2. लालजी साहू पिता अंजोर सिंह साहू उम्र 53 वर्ष साकिन पायला थाना गुण्डरदेही
  3. धनराज यादव पिता बुधरू राम यादव उम्र 47 वर्ष साकिन पायला थाना गुण्डरदेही
  4. पिताम्बर साहू पिता विमल साहू उम्र 25 वर्ष साकिन पायला थाना गुण्डरदेही
  5. विजय कुमार साहू पिता श्याम लाल साहू उम्र 27 वर्ष साकिन पायला थाना गुण्डरदेही
  6. डेमन लाल साहू पिता दुज राम साहू उम्र 22 वर्ष साकिन खपरी थाना रनचिरई
  7. ताम्रध्वज मारकण्डे पिता विष्णु राम मारकण्डे उम्र 32 वर्ष साकिन पायला थाना गुण्डरदेही
  8. हेमन्त कुमार साहू पिता खोरबाहारा साहू उम्र 40 वर्ष साकिन पायला थाना गुण्डरदेही
  9. लोकेश्वर साहू पिता टिका साहू उम्र 31 वर्ष साकिन पायला थाना गुण्डरदेही
  10. ओमप्रकाश साहू पिता रघुवर साहू उम्र 33 वर्ष साकिन माहुद बी थाना गुण्डरदेही
  11. कैलाश निषाद पिता गणेश निषाद उम्र 31 वर्ष साकिन माहुद बी थाना गुण्डरदेही
  12. रामचंद यदु पिता स्व राम लाल यदु उम्र 36 वर्ष साकिन माहुद बी थाना गुण्डरदेही
  13. भूपेन्द्र साहू पिता प्रेम लाल साहू उम्र 23 वर्ष साकिन माहुद बी थाना गुण्डरदेही
  14. हेमलाल विश्वकर्मा पिता पंचराम विश्वकर्मा उम्र 45 साकिन माहुद बी थना गुण्डरदेही
  15. जागृत साहू पिता शंकर साहू उम्र 35 वर्ष साकिन माहुद बी थाना गुण्डरदेही
  16. रिखी राम महार पिता निर्भय राम महार उम्र 48 वर्ष साकिन माहुद बी थाना गुण्डरदेही