हे राम,,,, कोई तो बचा लो इसकी जान, 5 दिन से मोबाइल टॉवर के ऊपर फंसा है यह बंदर, उतरने से घबरा रहा
बालोद। यह तस्वीर ग्राम जगन्नाथपुर बालोद ब्लॉक की है। जहां पर एक बंदर का बच्चा एक कंपनी के टॉवर पर जाकर फंस गया है। बंदर का बच्चा अब उतर नहीं पा रहा है। 5 दिन से वह इसी हालत में है और उतरने से भी घबरा रहा है तो वहीं वन विभाग भी इस पर कुछ कर नहीं पा रही है। यह तस्वीर और दृश्य देखकर हर कोई यही कह रहा है, हे राम,,,, कोई तो बचा लो इसकी जान। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि बंदर तक कोई केला भी पहुंचाने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि वह इतनी ऊंचाई पर है कि वहां तक कोई पहुंच भी नहीं पाता तो वही संबंधित मोबाइल टावर की कंपनी के कर्मचारी भी अब तक इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहे हैं।
रेंजर का यह है कहना

मामले की खबर जब “दैनिक बालोद न्यूज़” ने रेंजर रियाज खान को दी तो उन्होंने कहा कि टावर पर चढ़े बंदर को नीचे उतारना हमारे बस की बात नहीं है। संबंधित कंपनी के कर्मचारियों से ही हो सकता है। फिर भी अपने तरफ से स्टॉफ़ भेज कर जो हो सकता है करने का प्रयास करेंगे। सरपंच अरुण साहू का कहना है कि टॉवर पर चढ़ना व बन्दर को उतारना रिस्क है। रास्ता निकाल रहें हैं कि बन्दर को कैसे बचाये।