आखिर क्यों चला खूनी खेल, बीयर की बोतल से सिर फोड़ा, घायल राजनांदगांव में भर्ती, पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बालोद जिले का है मामला, पढ़िए यह खबर

बालोद। बालोद जिले के गुंडरदेही नगर में धारा 307, 294, 323, 34, 452, 506 बी के दो आरोपियों पूरन उर्फ भोलू सतनामी व संजय सतनामी को गुंडरदेही पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा। इन पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर सीताराम निषाद पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर सीताराम को इस कदर बीयर की बोतल से मारा कि उसकी हालत इतनी खराब हो गई है और अब उसे इलाज के लिए गुंडरदेही से जिला अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है। घटना बीती रात 8 बजे की बताई जा रही है। गुंडरदेही के ही वार्ड 11 में रहने वाले सीताराम निषाद की हत्या का प्रयास हुआ है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई रोहित मालेकर ने दैनिक बालोद न्यूज़ को बताया कि यह खूनी खेल पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है। पहले बीच में आरोपी व पीड़ित पक्ष के साथ विवाद हो चुका है। इसी बात की खुन्नस निकालते हुए आरोपी पूरन उर्फ भोलू ने बीयर की बोतल से प्रार्थी के सिर पर वार कर दिया तो वहीं अन्य बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी हमला किया गया। बीच-बचाव करने आए मुकेश को भी उसी बोतल के टुकड़े से सिर के पीछे व ऊपर भाग में वारकर चोट पहुंचा दिया। जिससे दोनों घायलों की स्थिति गंभीर हो गई और उन्हें इलाज के लिए राजनांदगांव में भर्ती कराया गया। इधर दोनो आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं।