बिग ब्रेकिंग न्यूज:गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सहेली ज्वेलर्स शॉप में ईडी ने मारा छापा कारोबारियों में मचा हड़कंप
गुंडरदेही ब्लाक मुख्यालय में स्थित सहेली ज्वेलर्स शॉप में ईडी ने मारा छापा।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल गुंडरदेही।आपको बता दें कि ईडी के पूरे देश एवं प्रदेश में कार्रवाई चल रहा है और इसी के चलते आज गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय के सहेली ज्वेलरी शॉप में ईडी ने छापा मारने के लिए ईडी के अधिकारी प्रातः 5:30 बजे गुंडरदेही पहुंच चुके थे और शॉप खोलने का इंतजार कर रहे थे। और जैसे ही शॉप के मैनेजर ने शॉप खोला उसके पश्चात ईडी के अधिकारी तत्काल शॉप में प्रवेश किए। और मिली जानकारी अनुसार यह भी है कि यह शॉप दुर्ग के मदन जैन के भाई सुशील जैन के नाम पर है फिर हाल लगातार 7 घंटे से कार्रवाई लगातार चल रहा है । कब तक चलेगा यह अभी कहा नहीं जा सकता।